Ticker

6/recent/ticker-posts

वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव समारोह




सिकन्दरपुर,बलिया। क्षेत्र के रहिलापाली स्थित वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में रविवार को कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं का भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान व  विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी रहे। मुख्यातिथि ने छात्र छात्राओं को आने वाले समय में हर बाधाओं को पार कर अपने मकसद में सफल होने की कामना की उन्होंने कहा कि वन्दना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी जिस तरह गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए काम कर रही है यह अपने आप में बहुत ही काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस कोचिंग संस्थान को भविष्य में किसी भी प्रकार की अगर सहायता की जरूरत पड़ी तो मैं इसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा। 

विशिष्ठ अतिथि ने सभी छात्र छात्राओं को भावी भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने हाथों से लगभग 200 बच्चों को परीक्षा पैड, समय सारणी और मेडल देकर विदा किया।


अंत में पूजा मेडिकल के संचालक गौतम जायसवाल ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। 


Post a Comment

0 Comments