नवीन सिंह
पूर - शनिवार को क्षेत्र के अखैनी-बड़सरी में स्थित शिवमुनि चौधरी इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में पंदह ब्लॉक प्रमुख राघवेंद्र यदुवंशी एवं चंदन राय ने माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात कॉलेज के छात्र /छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख राघवेंद्र यदुवंशी ने आज के सामाज शिक्षा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए।जन जन के लिए शिक्षा को अनिवार्य बताया। वही चंदन राय ने शिक्षा को देश एवं समाज के विकास का अंग बताते हुए समाज के हर तबके को शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया।
वही कार्यक्रम के अंत मे कक्षा12 के छात्र /छात्राओं को भावपूर्ण विदाई भी दी गई।
सभी आगंतुकों के प्रति आभार कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र यादव ने जताया।
समारोह में मुख्य रूप से अभिषेक यादव बिट्टू , राजेन्द्र सिंह , पवन सिंह, निहाल सिंह ,अमित यादव , अमृता सिंह, प्रियंका यादव ह्रदय नंद बर्मा, एवं अनील यादव उपस्थित रहे।
0 Comments