रसड़ा ,बलिया। रसडा़ कासिमाबाद मार्ग पर सदासपुर गांव के समीप दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर से एक बाइक पर सवार दो छात्रा सहित तीन लोग घायल हो गए कुरेम निवासी अंजलि 25 वर्ष, सोनी 18 वर्ष अपने एक साथी गोलू के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर रसडा़ से गांव जा रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक में टक्कर मारकर भाग निकली तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसडा़ पहुंचाया गया प्राथमिक उपचार के बाद अंजलि व गोलू को डॉक्टर ने रेफर कर दिया ।
0 Comments