Ticker

6/recent/ticker-posts

94वें शहादत दिवस पर किया गया क्रांति के महानायक को नमन


लाख कोशिशों के बाद भी जिसे जिन्दा आंग्ल सरकार नही पकड़ सकी 

चिलकहर (बलिया) मंगलवार को क्रांतिकारी स्मारक समिति के तत्वावधान में ब्लॉक चिलकहर के ग्राम गोपालपुर स्थित आजाद पार्क के प्रांगण में स्वतंत्रता संग्राम के नायक हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक सेना के प्रधान सेनापति अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद के 74 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

समारोह में वक्ताओं ने क्रांति के महानायक द्वारा भारत मातृभूमि को ब्रिटिश दास्ताँ से मुक्त कराने के लिए शस्त्र क्रांति द्वारा किये गये संघर्षों और गौरव गाथा को स्मरण कर धीरता कर वीरता शौर्य के अप्रतिम प्रतिमान, विश्व के महान क्रांतिकारी , शहीद आजाद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 श्रद्धांजलि सभा में आजाद पार्क गोपालपुर के संस्थापक अध्यक्ष गोपीनाथ चौबे, डॉ ब्रज भूषण चौबे पूर्व ग्राम प्रधान, बिन्देश्वरी पाण्डेय "सोनू" प्रधान प्रतिनिधि, सदा नन्द चौबे "काका',  चन्द्र भूषण सिंह "गजानन' डॉ पवन कुमार चौबे, कौशलेन्द्र प्रताप चौबे "डिम्पल' नन्द लाल "नन्दू'  पंडित अनुराग चौबे, दीपक राज, श्री मति सुलोचना राज - पंचायत सहायक, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश्वर चौहान आदि लोगों ने माल्यार्पण कर अमर शहीद को नमन किया।

Post a Comment

0 Comments