आरबीएल हास्पिटल में 26 जनवरी को भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय क्षेत्र के जलालीपुर स्थित आरबीएल हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर व आरबीएल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजें से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, निःशुल्क बीएमडी टेस्ट, निःशुल्क एनीमिया जांच, अन्य जांचों पर विशेष छूट, मात्र 300 में अल्ट्रासाउंड जांच की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सुप्रसिद्ध डॉ अल्का राय सहित कई अन्य सर्जन भी मौजूद रहेंगे। वहीं हॉस्पिटल प्रबंधन के हवाले से बताया गया है कि 26 जनवरी 2024 से प्रत्येक दिन गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अलका राय दोपहर 3 बजे से जलालीपुर स्थित आरबीएल हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर पर उपलब्ध रहेगी।
0 Comments