✍️इमरान खान
सिकन्दरपुर, बलिया।
नूरजहाँ मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गुरुवार की शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डाo.अरविन्द राजभर तथा 359 विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के पूर्व विधायक भगवान पाठक विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे,सर्व प्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि नें द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू कराया,ततपश्चात सभी अतिथियों का फूल माला,बुक्के, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह से संजय भाई ने स्वागत किया।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से भावविभोर होकर मुख्या अतिथि अरविंद राजभर नें अपने संबोधन में कहा कि,जब मैं पढ़ता था तो मैं भी ऐसे ही स्टेज शो किया करता था,उन्होंने कहा कि मुझे ये सांस्कृतिक कार्यक्रम कम सांस्कृतिक समागम ज्यादा लगा उन्होंने कहा कि आगे आप जब भी कार्यक्रम रखिए उसे सांस्कृतिक समागम का नाम दीजिएगा।
उन्होंने कहा कि टैलेंट हर बच्चे में है बस उसे दिखाने के लिए मौका मिलने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि संयोग से आज मैं गर्ल्स कॉलेज में आया हूँ,उन्होंने बच्चियों से कहा कि खूब डटके पढ़ाई करिएगा मेहनत से पढ़ाई करिएगा,आने वाले समय मे बच्चियों के लिए खास करके हम लोगों ने व्यवस्था बनाया है,केंद्र सरकार ने 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं के लिए लागू किया है,और ये इस लिए लागू किया है कि आने वाले समय मे स्कूल से पढ़कर आप निकलें तो किसी भी कम्पटीशन में आप बैठें तो 100 सीट रहती है तो 33 सीट लड़कियों को प्राप्त होना चाहिए,बच्चियां भी ऑफिसों में काम करेंगी।
33 से ही हमारा मन नहीं भरने वाला 50 प्रतिशत होगा , कहा कि अगर इस देश का संचालन में परिवार के संचालन में दोनों लोग का अहम भूमिका है तो महिलाओं को भी हर क्षेत्र में चाहे सामाजिक हो आर्थिक हो शैक्षणिक हो राजनीतिक हो या नौकरियों में हो वो 50 प्रतिशत होना चाहिए तब जाकर भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पैदा होगा,अन्यथा होने वाला नहीं है।
इस अवसर पर उन्होंने ने विद्यालय के प्रबंधक व पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई को भी पार्टी का तोहफा दिया उन्होंने खुले मंच से मौखिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय सचिव घोषित करते हुए कहा कि इसकी घोषणा एक फरवरी को होने वाली है लेकिन मैं आपके परिसर में आया हुआ हूँ अपने मुझे गिफ्ट दिया है इस लिए मैं आज ही आपको पार्टी का राष्ट्रीय सचिव घोषित करता हूँ।
इसे भी देखें👇👇
0 Comments