Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक से गिरे व्यक्ति की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से हुई

 


सिकन्दरपुर, बलिया। .नगरा मार्ग पर मिश्र्चक चट्टी के समीप चार पहिया वाहन चपेट में आकर 65 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को शव को pm के लिए भेजा। 

मिली जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के डीहवां गांव निवासी इंरदेव राजभर 65 वर्ष पुत्र स्वo लखन राजभर शनिवार को सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां बाइक पर पीछे बैठकर आ रहे थे वह जैसे ही सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मिश्रचक चट्टी के समीप पहुंचे की अचानक बाइक से असंतुलित होकर नीचे सड़क पर गिर पड़े,ठीक उसी समय पीछे से आ रही चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए,घटना के बाद उन्हें अचेतावस्था में स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सक द्वारा गहनता से जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।मृतक इंरदेव राजभर की पत्नी की भी दो दिन पहले ही मृत्यु हुई थी।




शनिवार की सुबह सीएचसी सिकन्दरपुर में इमरजेंसी कर्मी रहे नदारद

शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना के बाद जब मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया उस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी चिकित्सक या अस्पताल कर्मी एमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद नहीं था, काफी देर के बाद ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड  ने डॉ दिग्विजय कुमार को जाकर बुलाया जिस पर तत्काल ड्यूटी पर न होने के बावजूद डॉ दिग्विजय कुमार ने अस्पताल पहुंचकर उक्त मरीज को देखा तथा गहनता से जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, फर्स्ट रेफरल यूनिट कहे जाने वाले इस अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के न होने से घंटे भर तक मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments