आशुतोष कुमार मिश्र
सिकन्दरपुर,बलिया ।स्थानीय तहसील के अन्तर्गत बघुडी में स्थित मां सरसवती देवी बलदाऊ कन्या इंटर कालेज परिवार के तरफ एव प्रबंधक विनोद लाल श्रीवास्तव के निर्देश पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा में अब महज एक दिन ही बाकी हैं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तिथि जैसे-जैसे करीब आता जा रही हैं वैसे-वैसे माहौल राममय होता जा रहा है यह राममय माहौल तहसील क्षेत्र के बघुड़ी में मां सरसवती देवी बलदाऊ जी कन्या इंटर कालेज में भी दिखने लगा है।जिसका उदाहरण रविवार को उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जो माल्दा कठघरा तेंदुआ देवकली हरदिया जमीन हरदिया होते हुए कालेज पर रुकी इस नेक कार्य से क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है भ्रमण के दौरान बच्चो द्वारा प्रस्तुत गाना 'कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम' नागरिकों द्वारा जगह जगह गुनगुनाया जा रहा है झांकी के समापन पर प्रबन्धक विनोद लाल श्रीवास्तव के द्वारा अयोध्या में श्रीराम मन्दिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी गईं तथा सोमवार को भव्य भंडारे में सामिल होने की अपील की इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती इंदू श्रीवास्तव श्रीमती नीलम श्रीवास्तव अभिनव चित्रांश पूनम श्रीवास्तव आशा राय स्नेह लता वर्मा हरिकेश कुशवाहा प्रदीप श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव रवींद्र वर्मा विक्रांत सोनी रमेश मौर्य रोहित कुमार शाहिद विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे जिसकी जानकारी विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने दी
0 Comments