Ticker

6/recent/ticker-posts

आरएसएस गुरुकुल एकेडमी में विवेकानन्द जयन्ती एवं युवा दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन



आर०एस०एस० गुरूकुल अकादमी में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती एवं युवा दिवस पर विभिन्न भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इमरान खान


सिकन्दरपुर, बलिया।क्षेत्र के जमालपुर, कठघरा स्थित आर०एस०एस० गुरूकुल सीनियर सेकेण्डरी अकादमी बंशी बाजार बलिया में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर विभिन्न भव्य कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में  प्रबन्ध निदेशक  जय प्रताप सिंह गुड्डू के निर्देशन में एवं निदेशिका निशु सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुवात प्रबन्ध निदेशक द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित करने के बाद युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण के साथ किया गया। 
इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेकानेक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी जो काफी सराहनीय रहा। 
उक्त अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रबन्ध निदेशक ने छात्र/छात्राओं को लक्ष्य केन्द्रित धर्म एवं भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने तथा उसे अपना कर समाज को गौरवान्वित करने पर बल दिया।
विद्यालय के सर्वोच्च पदाधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज व राष्ट्र की मूलभूत चेतना राष्ट्र के युवा शक्ति में रहती है।उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि भारतीय समाज के पुनर्जागरण के लिए तैयार रहना चाहिए। शिक्षा का अर्थ धर्म निरपेक्ष शिक्षा है जो छात्रों में चरित्र का निर्माण करती है एवं मानवीय मूल्यों को स्थापित करती है। 
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा द्वारा आम जनता को जीवन के संघर्ष के लिए प्रेरित करते हुए चरित्र की ताकत द्वारा परोपकार की भावना को विकसित करता है।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रार्थना प्रभारी सुचित्रा राय एवं प्रिया पाण्डेय द्वारा किया गया। 

Post a Comment

0 Comments