Ticker

6/recent/ticker-posts

सुपर फास्ट ट्रेन को बलिया वाया रसडा़-मऊ से चलाने की मांग


रसड़ा,बलिया(ballia24news). 

संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता ने  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर 12581/ 12582 सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को वाया बलिया इंदारा-मऊ से चलाने की मांग की है।साथ ही कई ट्रेनो की रुट विस्तार का सुझाव भी पत्र मे दिया गया है जो रसडा़ मऊ होकर जाये। विदित हो कि इस समय बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की पहल पर इस ट्रेन की रेलवे बोर्ड द्वारा रूट निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है । पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल मंत्री की आग्रह पर वाराणसी से दिल्ली चलने वाली इस ट्रेन को बलिया तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है लेकिन यह ट्रेन वाया गाजीपुर से बलिया चलाये जाने पर विचार हो रहा है। स्मरण  रहे कि इसके पहले भी कामायनी एक्सप्रेस को बलिया से वाया गाज़ीपुर दिल्ली चलने का निर्णय हुआ था और यह ट्रेन अभी चल रही है ।

व्यापारी नेता सुभाष चंद्र गुप्ता ने कहा है कि बलिया गाजीपुर  रूट पर दिल्ली के लिए आठ ट्रेन पहले से ही संचालित हैं जबकि बलिया रसड़ा रूट से प्रयागराज- दिल्ली जाने के लिए एक भी ट्रेन नहीं है।  उन्होंने बताया कि पहले भी सरयू -यमुना एक्सप्रेस चलती थी जिसका रूट  परिवर्तित हो चुका है और अब यह दिल्ली नहीं जाती है ।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से कैफियत एक्सप्रेस जो आजमगढ़ से दिल्ली जाती है वह 8 घंटे आजमगढ़ में खड़ी रहती है ।उन्होंने इस ट्रेन को लखनेश्वर एक्सप्रेस के नाम से  बलिया होते हुए दिल्ली तक चलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से आनंद विहार एक्सप्रेस जो मऊ से दिल्ली जाती है वह भी मऊ में कई घंटे खड़ी रहती है ।  इसका विस्तार बलिया से किया जाए और सियालदह एक्सप्रेस जो बलिया से कोलकाता जाती है यह भी ट्रेन बलिया में कई घंटे खड़ी रहती है इसका विस्तार  मऊ से किया जाए । उन्होंने कहा कि इन सब ट्रेनों को रुट विस्तार कर दिया जाए  तो रेलवे की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी और रेलवे को नई ट्रेन चलाने की भी मशक्कत  भी नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही डीआरएम ,आरएम और रेलवे बोर्ड के पदाधिकारी से मिलकर मांग करेगा कि इन ट्रेनों को रसड़ा से चलाया जाए ताकि इस क्षेत्र की जनता को रेल सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Post a Comment

0 Comments