लखनऊ उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से पुनिता सिंह सोनी को समाजवादी पार्टी की महिला सभा उत्तर प्रदेश का सचिव एवं लोकसभा बलिया का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुनिता सिंह सोनी ने बताया है कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी,ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपा उसे मैं पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निभाने का काम करूंगी और पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूंगी उन्हों ने पार्टी की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीबू श्रीवास्तव को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है,साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी बधाई दिया है।
आपको बता दें कि पुनिता सिंह सोनी बलिया जनपद के कस्बा सिकन्दरपुर की निवासी हैं, तथा अपने पति दीपक सोनी के साथ समाजवादी पार्टी की एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की सेवा कर रही हैं।
0 Comments