Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राइवेट विद्यालय संचालकों द्वारा कड़कड़ाती ठंड में विद्यालय खोलकर खुलेआम उड़ाई जा रही सरकारी आदेश की धज्जियां


सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल सरकारी आदेश के बावजूद भी अवहेलना करते हुए खुले रहे इस खुली अवहेलना का किसी भी मुख्य अधिकारी की नजरे नहीं गई यह पहली बार नहीं है ऐसा बार-बार प्राइवेट स्कूल करते रहते हैं उसके बावजूद भी इसकी सुनवाई नहीं होती है।

औ कड़कड़ाती ठंड में अभिभावकों को मजबूरन विद्यालय भेजना पड़ता है।
आखिर ये प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी पर क्यो उतारू है ।जबकि उच्चाधिकारियो को पता होने के बावजूद भी कार्यवाही नही होती है।

इसे देखें👉:- https://fb.watch/pmcNdVfbI7/?mibextid=Nif5oz

 इसलिए ये मनमानी पर उतारू है।4 जनवरी से 7 जनवरी तक 8वी तक के छात्रों को छुट्टी करने व ठंड को देखते हुए विद्यालय को बंद रखने का आदेश है।अगर इस ठंड में बच्चों को किसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।

Post a Comment

0 Comments