Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी झुलसे हजारों का सामान जलकर राख



आशुतोष कुमार मिश्रा

सिकन्दरपुर, बलिया।क्षेत्र के चांड़ी गांव में अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग में मवेशी झुलसे अनाज समेत हजारों का सामान जलकर राख,लोगों के अथक प्रयास से बुझी आग।

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चांड़ी गांव में सोमवार की दोपहर गांव निवासी संजय कुमार की रिहायशी झोपड़ी मेंअज्ञात कारणों से आग लग गई,


 

अचानक लगी, आग को देखकर पूरे परिवार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक झोपड़ी में रखा गेहूं, चावल जलकर राख हो गया तथा खूंटे से बंधी दो भैंस बुरी तरह झुलस गई। पीड़ित परिवार के मुख्य आमदनी का स्रोत मवेशी ही थे।

Post a Comment

0 Comments