Ticker

6/recent/ticker-posts

सघठन सहकारी समिति पंदह एकइल उपमंडी , का एनसीडीसी के सहायक निदेशक ने किया निरीक्षण


सिकन्दरपुर,बलिया।(इमरान खान). 
भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा पूरे हिंदुस्तान में 10000 कृषक उत्पादक संगठन(FPO)बनाए जाने हैं। जिसमें से 1100 एफपीओ का निर्माण एनसीडीसी जो सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एजेंसी है जिसके द्वारा सहकारिता अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत की जाएगी ।

इस योजना के अंतर्गत जनपद बलिया के 6 विकास खण्डों क्रमशः सोहाव, हनुमानगंज, बेरुवारबारी, मनियर,पंदह एवं सीयर में गठित है,गुरुवार 18 जनवरी को उन्नतशील कृषक उत्पादन सघठन सहकारी समिति लिमिटेड पंदह ब्लॉक के एकईल बलिया उपमंडी , का निरीक्षण एनसीडीसी के सहायक निदेशक संजीव मिश्रा, CBBO NAMCO अरविन्द कुमार पचौरी,संजीव  सिंह एवं बलिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया। 





निरीक्षण में समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
निरीक्षक के उपरांत संस्था के क्रियाकलापों पर क्षेत्रीय प्रबंधक की टीम द्वारा पूर्ण रूप से संतुष्टि दिखाई गई।
इस दौरान समिती के अध्यक्ष सन्तोष गिरी ,सचिव रविंन्द्र नाथ यादव, एवं मुख्य प्रवर्तक सन्तोष कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments