शकील खान
बैरिया ,बलिया।
विकाश खंड बैरिया के कोटवां पंचायत में संत सुदिष्ट बाबा के नाम पर बने प्रवेश द्वार का लोकार्पण पंचायत के प्रधान बन्दना गुप्ता के जन्म दिन पर सोमवार को बालक बाबा के शिष्य संत मौनी बाबा ने किया।नए साल पर विकास कार्यो को गति देते हुए पंचायत के प्रधान बन्दना गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने विधिविधान से पूजा अर्चना किया।तत्पश्चात मौनी बाबा ने सुदिष्ट बाबा समाधि स्थल एवं मेला प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया ।इस अवसर पर रोशन गुप्ता ने कहा कि विकास को पहले स्थान पर रख के अपने मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में यह एक कदम है।कहा कि संतों का सम्मान और पंचायत का विकास साथ साथ हो रहा है।सुदिष्ट बाबा के आशीर्वाद से पंचायत को नया रूप व आकर देने की प्रेरणा मिलती है।कहा कि नए साल में विकास की गति और तेज होगी। इस अवसर पर मिथिलेश सिंह मुखिया जी, राजन सिंह, गुड्डू खान, अर्जुन चौधरी, विवेकानंद पाल, राजेन्द्र गुप्ता , आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments