Ticker

6/recent/ticker-posts

बीआरसी सिकन्दरपुर में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


सिकन्दरपर,बलिया।(रिपोर्ट-सार्थक राय).

शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल सिकन्दरपर के प्रांगण में शनिवार को हर वर्ष की भांति ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित किया गया,जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सिकन्दरपुर भगवान पाठक, नवानगर ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  सिकन्दरपर संजय जयसवाल रहे। 


कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 
ततपश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कूद व कला का प्रदर्शन पधारे हुए अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमे प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को , अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को जिले स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। 
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नवानगर ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी ने विद्यालय प्रांगण में सामुदायिक शौचालय व स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया। 











इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर अनूप कुमार त्रिपाठी , खंड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश सिंह, सत्येंद्र नाथ राय, मोहन गुप्ता, अरुणेन्द्र राय, भूपेंद्र यादव , आशुतोष पाण्डेय, वेदप्रकाश आर्य, अमरनाथ यादव, अशोक यादव, चंद्रिका यादव, शमीम, अनिल सिंह, सोनू जायसवाल, आलोक यादव, मदन यादव, कृपा शंकर वर्मा, विपिन गुप्ता सहित अन्य अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम वर्मा ने तथा संचालन डॉ.मोहन कांत राय ने किया।

Post a Comment

0 Comments