Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया के अनुबंधित बस सेवा के कंडेक्टर व चालक लोगों की यात्रा को बना रहे हैं दुर्गम


बलिया डेस्क। प्रदेश में परिवहन मंत्रालय यात्रियों के सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है जनहित में लगातार बस सेवाओं को बढ़ावा भी दे रहा है लेकिन वही परिवहन मंत्री के घर यानी कि गृह जनपद (बलिया) में ही अनुबंधित बस सेवाएं लोगों की यात्रा को सुगम बनाने की जगह दुर्गम बना रही हैं।

जनहित में चलाई जा रही ये अनुबंधित बस सेवाएं अपने मनमानी करने पर उतारू है मामला बलिया से आजमगढ़ को जाने वाली बस नंबर UP60BT5132 के कंडक्टर व ड्राइवर से जुड़ा है जिन्हें गुरुवार को बस के अंदर बैठे से अभद्रता करते हुए पाया गया। ये अनुबंधित बस चालक परिवहन मंत्रालय के नियमों की धज्जियां तो उड़ा रहे हैं तथा लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
दिव्यांग सीट के पास रखा स्टेपनी


आए दिन इन बसों के ड्राइवर व कंडक्टर बस में आवश्यकता से अधिक सवारी बैठाकर पैसे का बंदरबांट कर रहे हैं तथा महिलाओं के पास छुट्टे पैसे न होने पर रास्ते मे ही बस से नीचे उतरने की धमकी देते हैं।
इनकी अनुबंधित बस सेवा लोगों के लिए कितनी पीड़ा दायक है इसका जिताजाग प्रमाण है कि उक्त बस चालकों द्वारा बस के अंदर दिव्यांग सीट को बस की स्टेपनी का टायर रखकर घेर दिया जाता है।
जिससे दिव्यांगजनों को अपनी ही सीट से वंचित होना पड़ता है।जबकि हर सरकारी व गैर सरकारी बस में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा होती है।

उक्त बस में कंडक्टर व ड्राइवर बिना यूनिफार्म के देखने को मिले,और मनमाने तरीके से बस में तेज ध्वनि से अश्लील गाने भी बजाते हुए देखे गए। बस का ड्राइवर यात्रियों की जान जोखिम में डालकर सड़क पर गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करते हुए भी देखा गया।

इस सम्बन्ध में एआरएम बलिया अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी
         महिला के साथ अभद्रता करते हुए कंडेक्टर
          बस चलाते हुए मोबाईल चलाता हुआ चालक

 बस के अंदर तेज आवाज में गाना बजाता हुआ ड्राइवर

Post a Comment

0 Comments