Ticker

6/recent/ticker-posts

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री कराने वाली 01 नफर महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार


सिकन्दरपुर,बलिया। -
सिकन्दरपुर  पुलिस द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री कराने वाली 01 नफर महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता। 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मुखविर की सूचना पर नगरा मोड से मु0अ0स0 344/22 धारा 419, 420,467, 468, 471 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्ता सविता सिंह पत्नी मुक्तेश्वर निवासिनी डूहा विहरा मठिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया ।

 अभियुक्ता द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वादी श्री विष्णु जी सिंह जो अमेरिका में रहते है की जमीन को छल पूर्वक कूट रचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करा लिया है। अभियुक्ता को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, उ0नि0 रवीन्द्र कुमार पटेल, हे0का0 सौरभ यादव, का0 अंगद गुप्ता, महिला आरक्षी शैलजा रही।

Post a Comment

0 Comments