Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना समाधान दिवस पर आए कुल पांच मामलों में से दो का मौके पर निस्तारण


इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया।

सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत खेजूरी थाना परिसर में शनिवार को एसएचओ अनिता सिंह के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र भर से आए हुए फरियादियों को एसएचओ ने गंभीरता से सुना, इस दौरान कुल पांच मामले आए, ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े आए जिनमें से दो मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य मामलों को लेखपाल व संबंधितों टीमों को प्रेषित कर त्वरित निस्तारण हेतु मौके पर भेज दिया गया।




इस दौरान निरीक्षक अपराध विष्णु गौतम,चौकी इंचार्ज मासूमपुर अवधेश कुमार त्रिपाठी,उपनिरीक्षक औरंगजेब खान,उपनिरीक्षक शकील अहमद,हेड कांस्टेबल बृजेश यादव,हेड कांस्टेबल राहुल राय, कांस्टेबल विपिन यादव आदि थाने व चौकी के स्टॉप मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments