Ticker

6/recent/ticker-posts

गोंड जनजाति का प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा


बलिया डेस्क। भारत के राजपत्र संविधान, शासनादेश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में बलिया सदर माॅडल तहसील पर धरना 30 दिसम्बर 2023 को भी जारी रहा। 

गोंडवाना विचारक छितेश्वर प्रसाद गोंड ने कहा कि मा0 प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन समाज कल्याण अनुभाग-3, लखनऊ शासनादेश संख्या-129/ 2021/3206/ 26-3-2021 दिनांक 03.11.2021 के अनुपालन में बलिया सदर तहसीलदार महोदया द्वारा पत्र संख्या-551/टंकक-तह0बलिया दिनांक 27 दिसंबर 2023 को गोंड जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने हेतु समस्त राजस्व निरीक्षक/लेखपालगण को आदेशित/निर्देशित किया गया है।

 इसके बावजूद भी लेखपालगण द्वारा अभी भी गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। आॅनलाईन आवेदन करने पर आवेदन अस्वीकृत/निरस्त कर दिया जा रहा है जिससे साबित होता है कि जिला व तहसील प्रशासन केवल कागजी घोड़ा ही दौड़ाने का काम किया जा रहा है। जमीनी स्तर पर गोंड जाति का प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। 

बलिया जिले में आदिवासी जनजाति समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है। आगे कहा कि जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में गोंड समुदाय के छात्र नौजवान अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने से वंचित हो जा रहे हैं। इनका उत्पीड़न करने वालों पर संवैधानिक रूप से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए। 

जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन बलिया जिले के आदिवासी जनजाति गोंड, खरवार समुदाय की जाति बदलने का षड़यंत्र कर रहा है। आजादी के दौरान बलिया जिले के कई गोंड लोग स्वतंत्रता संग्राम रहे। 1942 अंग्रेजों भारत छोड़ों आन्दोलन के दौरान बैरिया थाने पर अंग्रेजों के गोली से शहीद रामजनम गोंड, विद्यापति गोंड, छठ्ठू खरवार समुदाय के लोग ही आज आजाद भारत में ही सबसे ज्यादे उत्पीड़ित है। 

ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि आन्दोलन के अगले क्रम में गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग को लेकर आदिवासी जनजाति गोंडऊ बाजा हूरूका के साथ बलिया सदर माॅडल तहसील पर 01 जनवरी 2024 को जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा। 

धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अरविन्द गोंडवाना, संजय गोंड, कु0 इंदू गोंड, रीना गोंड, श्यामजी गोंड, हरिकृष्ण गोंड, लालचन्द शाह, सुरेश शाह, कृष्णा गोंड, गोरख गोंड, अभिषेक गोंड, अनिल गोंड, राजेन्द्र गोंड, पवन गोंड, जीउत गोंड, राजेश गोंड, शनि प्रसाद, मनु कुमार गोंड, रासबिहारी गोंड, रामदयाल गोंड, शिवशंकर खरवार, मनोज खरवार, चन्द्रशेखर खरवार, प्रमोद गोंड, सत्येन्द्र गोंड रहे।

Post a Comment

0 Comments