Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्ञान कुंज एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे


सिकन्दरपुर, बलिया।
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय बलिया के सुदूर ग्राम्यांचल क्षेत्र में स्थित सिकंदरपुर तहसील के अंतर्गत ज्ञान कुंज एकेडमी, बंशी बाज़ार, बलिया में प्रभु ईशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम में नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया, कार्यक्रम के प्रारंभ में इसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक डा० श्री देवेन्द्र सिंह ने किया और उन्होंने विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी लोंगों का स्वागत किया और कहा कि यद्यपि महापुरुषों का जीवन बहुत ही सामान्य दिखाई देता है लेकिन वास्तव में उनके जीवन की रहें बहुत ही कठिन होती है चाहे राम हों, कृष्ण हो, बुद्ध हो, या ईशा मसीह हो, इन सारे महापुरुषों के जीवन का अध्ययन करने पर पता चलता है कि उन्होंने ने पूरी मानवता के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया | इस अवसर पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, क्लासिकल क्रिसमस, स्क्रीट, प्रेयर डांस, सांता क्लाज, तुझमे खोया रहूँ, मेरी क्रिसमस नृत्य और नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा परियों के रूप में आगमन आदि कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति कि गई |

इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना की गई | इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई दिया |

विद्यालय के प्रबन्धक डा० श्री देवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरुप पाण्डेय, उपप्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह ने सभी बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद दिया, साथ ही श्री जे०पी० तिवारी, राजीव पाण्डेय, दीपक तिवारी, शीबा नाज़, सुप्रिया, पूर्वी सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments