Ticker

6/recent/ticker-posts

रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों से लगी आग में हजारों का सामान जलकर राख


सिकन्दरपुर, बलिया। गंगा किशोर गांव में रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों से लगी आग में अनाज समेत हजारों का सामान जलकर राख।

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांग किशोर गांव में रविवार की शाम को गांव निवासी रविशंकर राम के रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गई, अचानक लगी, आग को देखकर आसपड़ोस के ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीण युद्ध स्तर पर आग को बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक मड़ई में रख दो कुंतल गेहूं, दो कुंतल चावल, साइकिल,पशुओं का चार समेत कई अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इस संबंध में गांव के प्रधान व संबंधित लेखपाल को सूचना दे दी है।

Post a Comment

0 Comments