Ticker

6/recent/ticker-posts

आर एस एस गुरुकुल के बच्चों नें धूमधाम से मनाया मैरी क्रिसमस


सिकन्दरपुर,बलिया। (इमरान खान).

 आर. एस. एस. गुरुकुल अकादमी कटघरा जमालपुर के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह,गुड्डू के दिशा निर्देशन में “मैरी क्रिसमस” धूमधाम से मनाया गया। 

इस दौरान विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा जीसस क्राइस्ट (ईसा मशीह) का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चो ने जिंगल - बेल पर सामूहिक नृत्य किया एवं उसकी अनुपम छटा को जीवंत बना दिया। 
विद्यालय के निदेशिका श्रीमति निशु सिंह ने सभी बच्चो व विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों को "मैरी क्रिसमस" की बधाई दी। 
विद्यालय के प्रबंध निदेशक जयप्रताप सिंह गुड्डू ने बच्चों से अपने संबोधन में कहा कि महान विभूतियों का अवतरण हम सबको उनके शिक्षाओं से अभिभूत कर देता है। इनका संदेश समाज को नई दिशाओं की तरफ ले जाता है। हम सभी को इस महान विभूतियों का अनुसरण करना चाहिए, उनके बताए हुए मार्ग चलकर ही आप को समाज में उच्च स्थान की प्राप्ती होगी।
कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार यादव व प्रवीण कुमार यादव ने किया। 
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका समेत समस्त स्टॉप उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments