सिकन्दरपुर,बलिया।
सरकार की प्रमुख योजनाओं को सभी तक पहुंचाने के लिए देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
इसी क्रम में क्षेत्र के हरदिया जमीन हरदिया गांव मे शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सिकन्दरपुर व भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया संजय यादव रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे ब्लाक प्रमुख नवानागर केशव प्रसाद चौधरी मौजूद रहे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय यादव नें ग्रामीण लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर विकास की कड़ी को आगे बढ़ाया, तथा नवनिहलों को अन्नप्राशन किराया तथा खण्ड विकास अधिकारी के देख रेख में गोद भराई की रश्म अदा की गई।
उक्त अवसर पर अपनें संबोधन में मुख्य अतिथि संजय यादव ने कहा कि सरकार कि मंशा है कि 2047 तक भारत का विकास हो भारत विकसित देश बने इसके लिए चाहे बृद्धा पेंन्सन हो,किसान निधि हो या सरकार की कोई भी योजना हो उसका लाभ ग्रामीणों को मिले, क्यों की सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद है हरदिया जमीन हरदिया गांव आज विकास के मार्ग पर अग्रसरित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपनो को साकार करने के लिए विकसित भारत सकल्प यात्रा एक अहम कड़ी है।
ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी ने कहा कि गांव के विकास के लिए जिस तरह शासन बचनबद्ध है उसी तरह हम लोग भी तन मन धन से बचनबद्ध है जिससे हम लोगो के गांव का विकास हो सके।
भाजपा नेता व पूर्व प्रधान नीरज पाण्डेय ने कहा की इस संकल्प यात्रा मे हमारे गांव के लोगों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिससे की हमारे गांव के विकास मे अहम भूमिका होंगी।
इस दौरान बीडीओ देवेंद्र, एडीओ कोअपरेटिव सूर्यनाथ यादव, एडीओ एडी संतोष कुमार, ग्राम विकास अधिकारी भूपेश कुमार, ग्राम प्रधान गुड्डू कनौजिया, जेपी पाण्डेय, जीतेन्द्र पाण्डेय, अरुण कुमार पाण्डेय,क्षितिज प्रताप सिंह मण्डल अध्यक्ष ,सोनू वर्मा, राजेश वर्मा,अवधेश सिंह, त्रिलोकी वर्मा सहित हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता और पूर्व प्रधान ने नीरज पाण्डेय ने किया संचालन भाजपा के मण्डल सचिव दीनबंधु राजभर ने किया।
0 Comments