बलिया डेस्क। विगत एक हफ्ते पहले दुर्घटना में घायल मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत मृतक के परिजनों ने बस चालक व दबंगों के खिलाफ़ सिकन्दरपुर थाने में तहरीर देकर एफआईआर करने की मांग की है।
मृतक के भाई अरविन्द तुरैहा पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर तुरैहा नें सिकन्दरपुर थाने पर दिए गए तहरीर में बताया है कि मेरा भाई अखिलेश तुरैहा पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर तुरैहा को विगत 12 दिसम्बर की शाम को 4 बजे मेरे ही गांव के निवासी पिंटू राय उर्फ अवनीश राय पुत्र महंत राय,रजनीश राय पुत्र महंत राय, अश्वनी राय पुत्र महंत राय, रजनीश राय पुत्र महंत राय,अश्वनी राय पुत्र अवनीश राय के द्वारा अपनी दादागिरी व दबंगई के बल पर हमारे भाई से बेगारी करने हेतु जबर्दस्ती बारात की बस (BRO 4G 3543) जो जमशेदपुर (झारखंड)के लिए जा रही थी,उस बस के ऊपर छत पर बैठा दिया।
मेरा भाई मना करता रहा लेकिन विपक्षीगण की धमकी धौंस से डर कर ऊपर बैठ गया। जब बस तेजी से अपने रोड पर जा रही थी तो मेरा भाई चिल्लाकर रोकने को कहने लगा लेकिन बस चालक बस को नहीं रोका, इसी बीच रास्ते में बलिया मार्ग पर घूरी बाबा के टोला के समीप बस चालक नें पेड़ की डाली से घसीटते हुए बुरी तरह घायल कर दिया।राहगीरों के होहल्ला करने पर बस को रोका जब उसे बस के छत से उतारा गया तब तक उसका गर्दन तथा रीढ़ की हड्डी टूट चुकी थी मेरा भाई बेहोश था।
विपक्षी द्वारा मेरे भाई को अस्पताल न भेजकर ज़ख्मी हालत में ई-रिक्शा से लेजाकर मेरे घर पहुंचा दिया गया, तथा बिना बताए वहां से फरार हो गए। परिजनों द्वारा मेरे भाई को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्साक द्वारा सदर अस्पताल (बलिया) के लिए रेफर कर दिया गया, तथा सदर अस्पताल से बनारस के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा था, परंतु जब विपक्षी गण को पता चला कि हालत नाजुक है तू वहां से दिल्ली एम्स लेकर चले गए जहां पर कुछ देर के बाद डॉक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित नें बताया है कि मेरे भाई की मृत्यु 17 दिसम्बर को हुई है।मृतक के भाई ने दिए गए तहरीर के माध्यम से दोषियों FIR कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
वही थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक ने पीड़ित परिवार को नगद सहायता राशि मृतक के अंतिम संस्कार के लिए दिया तथा आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments