प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रसड़ा तहसील अध्यक्ष बने मतलूब अहमदपूर्वांचल प्रभारी, जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में हुई बैठक, सर्वसम्मति से चयन
बलिया डेस्क।-
पत्रकारों और पत्रकार हित के लिए नवगठित प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का का विस्तार धीरे धीरे बेहतर अंदाज में हो रहा है।
विस्तार के क्रम में ही शुक्रवार को रसड़ा तहसील में संगठन स्थापित हुआ।
सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार मतलूब अहमद को तहसील की कमान साथियों ने दी।
बैठक में पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह और जिलाध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह की भी रहे मौजूद।
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा की बैठक स्थानीय जिला पंचायत के डाक बंगले पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह व पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह के उपस्थित में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष पद के लिए मतलूब अहमद के नाम का प्रस्ताव आया जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में 25 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में अपनी पूरी कार्यकारिणी गठित कर शामिल होने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिवानंद बागले, विनोद शर्मा, गोपाल जी गुप्ता, हरिंदर वर्मा, जफर अहमद, संजय शर्मा, अखिलेश सैनी, देवनारायण प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
मतलूब अहमद को तहसील अध्यक्ष बनने पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र, केके पाठक, पुष्पेंद्र तिवारी सिन्थू, शिव दयाल पांडेय मनन, रविशंकर पांडेय लालबाबू, अजय तिवारी, नगेन्द्र पांडेय, विश्वंभर गुप्त आदि सभी ने अपनी बधाई दी है।
0 Comments