बलिया डेस्क।
सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत नावानगर व बेल्थरा तहसील अंतर्गत सियर विकास खंड में युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय ओपन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नावानगर ब्लॉक के गांधी इंटर कालेज के मैदान में हुआ।
जिसमें सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके अंतर्गत विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ, जिसमें कबड्डी,रेसलिंग,बालीबाल,दौड़,ऊँची कूद ,लंबी कुद आदि खेलों का आयोजन हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को युवा कल्याण विभाग द्वारा जिलास्तरीय होने वाले खेलो में भाग लेने के लिए चुना गया।
800मीटर दौड़ में सीनियर बलकवर्ग में प्रथम पीयूष व दिव्तीय दिलीप रहे, जूनियर टीम में कृष्णा प्रथम व आयुष द्वितीय रहे।बालिका वर्ग में चांदनी प्रथम व दिव्तीय रानी द्वितीय रही।
100 मि दौड़ सीनियर बालक वर्ग में सूरज प्रथम व अभिषेक द्वितीय रहे। जूनियर वर्ग में कृष्णा प्रथम, सुशान्त द्वितीय।बालिका जूनियर वर्ग में शमा परवीन प्रथम,प्रियंका द्वितीय रहीं।
400मीटर बालिका जूनियर में रागनी प्रथम, काजल द्वितीय रही। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में कृष्णा प्रथम,आयुष द्वितीय, 1500 मीटर बालक वर्ग सीनियर में अजित प्रथम,अंकित द्वितीय व बालिका जूनियर में काजल प्रथम प्रीति यादव द्वितीय।सीनियर में श्वेता प्रथम, अंकिता द्वितीय।
3000 मीटर जूनियर बालिका में प्रथम काजल व द्वितीय साक्षी वही गोला प्रक्षेप सबजूनियर बालिका वर्ग में प्रथम साक्षी राय व द्वितीय सानिया जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम प्रिंस व द्वितीय अरुण।जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम अफसाना व द्वितीय आकांक्षा चक्र प्रक्षेप जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम साक्षी व द्वितीय चांदनी।
ऊंची कूद सीनियर बालक वर्ग में सूरज प्रथम व द्वितीय शैलेष ऊंची कूद बालिका जूनियर में प्रथम समा परवीन व द्वितीय प्रियंका।
लंबी कूद सीनियर वर्ग बालक प्रथम सूरज व द्वितीय अभिषेक लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम प्रियंका व द्वितीय शमा परवीन ने प्रदर्शन किया। प्रथम आये खिलाड़ीयों नें जिलास्तरीय खेल का अवसर प्राप्त किया।
इस खेल आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी सन्तोष श्रीवास्तव रहे , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रियंका राय अपने पूरे टीम के साथ खेल आयोजन को सफल बनाने में मुस्तैदी रहते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आईं,तथा खेल आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। पूरे ओज के दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी रमेशचंद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
खेल आयोजन को सफल बनाने में खेल रेफरी रहे बहादुर व गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय राय का अहम योगदान रहा।
इस आयोजन में अरविंद राय,अरविंद पांडेय,अजय राय आदि लोग अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
0 Comments