पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार की शाम को बलिया मार्ग पर स्थित HDFC बैंक के प्रथम तल पर श्यामभोग स्वीट्स,बेकर्स एवं फेमिली रेस्टोरेंट का पूर्व विधायक 359 विधानसभा सिकन्दरपुर व भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया संजय यादव नें फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय यादव नें प्रतिष्ठान के संचालक आकाश मोदनवाल को शुभकामना दी।
जिलाध्यक्ष नें कहा कि श्यामभोग स्वीट्स,बेकर्स एवं फेमिली रेस्टोरेंट खुल जाने से क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधा मिल सकेगा,क्षेत्रवासी अपने परिवार के साथ उच्च स्तर के सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
0 Comments