सिकन्दरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर नवरत्नपुर चट्टी के समीप बाइक व साइकिल की आमने सामने की टक्कर में दोनों सवार घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी कमला यादव 60 वर्ष नवरत्नपुर से सब्जी लेकर साइकिल द्वारा घर वापस जा रहे थे वह जैसे ही नवरत्नपुर चट्टी से कुछ दूर पहुंचे ही थे कि अचानक विपरीत दिशा से आ रहे मटूरी गांव निवासी गंगा राजभर 23 वर्ष पुत्र स्व० बृजलाल राजभर के बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना में कमला यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए,जबकि गंगा राजभर को हल्की फुल्की चोटें आई।
घटना में गम्भीर रूप से घायल कमला यादव को, मटुरी गांव निवासी फरदीन खान ने ई;रिक्शा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया,जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद कमला यादव की गम्भीरवस्था को देखते हुए चिकित्सक नें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments