Ticker

6/recent/ticker-posts

DM व SP ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पुख्ता तैयारियों का लिया जायजा


बलिया डेस्क। 

पुलिस अधीक्षक एस आनंद के साथ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियों का  श्रीरामपुर घाट पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।


जिलाधिकारी वहां पहुंचकर गंगा आरती करने का मंच, प्रकाश,साउंड सिस्टम, लोगों को रात्रि विश्राम में रुकने के लिए टेंट की व्यवस्था शौचालय और पीने के पानी के लिए टैंक और हैंडपंप की व्यवस्था, गंगा तट पर बैरिकेडिंग और जागरूकता के लिए फ्लैक्स व बोर्ड लगाने के साथ ही तट पर गोताखोर और जल पुलिस की भी व्यवस्था संबंधित तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।स्नान के दौरान उन्होंने साफ सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के जिलाधिकारी ने तीन उपजिलाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है। निरीक्षण के दौरान सीआर‌ओ त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी,सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी और एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र मौजूद थे





Post a Comment

0 Comments