Ticker

6/recent/ticker-posts

इस दिवाली नफ़रत के अंधेरा को दूर कर मोहब्बत की रौशनी लाने का ले संकल्प-रौशन


इस दिवाली नफ़रत के अंधेरा को दूर कर मोहब्बत की रौशनी लाने का ले संकल्प....रौशन           
        

बलिया..सलेमपुर लोकसभा के कांग्रेस नेता/भारतीय एकता सद्भावना मिशन के राष्ट्रीय महासचिव. प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश/प्रदेश उपाध्यक्ष-प्रभारी पूर्वांचल कौमी तंजीम रौशन सिंह चंदन ने देशवासियों को दीवाली के पावन त्योहार पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें.'

यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे.

 श्री चंदन ने बधाई देते हुए कहा कि एक दिया घनघोर अंधेरे को दूर कर देता है। अच्छाई और सच्चाई  की एक आवाज झूठ और अन्याय की आँधी को रोक देती है..

【इमरान खान】

(बलिया24न्यूज-Mo-9140807644)

Post a Comment

0 Comments