Ticker

6/recent/ticker-posts

आर. एस. एस. गुरुकुल के प्रबंधक नें की दिया निर्माण प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा

सिकन्दरपुर, बलिया। (इमरान खान).


क्षेत्र के कटघरा जमालपुर में स्थित आर. एस. एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी में “दिया निर्माण प्रतियोगिता” का परिणाम प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह  के निर्देशन में प्राप्त हुआ | जिसमें सभी कक्षाओं के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशंसा प्रमाणपत्र / सर्टिफिकेट देकर तथा प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा-अध्यापकों में जुबैर अंसारी 10ब 'वर्ग द', सुचित्रा राय अ 'वर्ग स नितीश चौरसिया 4ब 'वर्ग ब' को प्रबंधन निदेशक और उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | 
इसी क्रम में निर्देशिका श्रीमती नीतू सिंह द्वारा कक्षा 7अ की कक्षा-अध्यापिका सुचित्रा राय को विशिष्ट कक्षा-अध्यापिका का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं की हस्तकला की सराहना की एवं प्रशंसा की तथा अपना आशीर्वचन दिया | 
इस क्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य द्वारा सभी को आशीर्वचन देकर जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक इंचार्ज अजीत यादव  के द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी अध्यापक गण उपस्थित थे।







Post a Comment

0 Comments