अंत में निर्णायक मंडल में शामिल मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी वह चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के प्रिंसिपल एहसानुल्लाह द्वारा चाइल्ड एजुकेशन सेंटर से कक्षा 9वीं व नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के कक्षा 12वीं की छात्राओं को प्रथम स्थान प्रदान किया गया।
जिनको विद्यालय के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुलबारी ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रंगोली के माध्यम से इन छात्र-छात्राओं ने जो समाज को संदेश देने का कार्य किया है निश्चित रूप से वह काबिले तारीफ है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कक्षा अध्यापक/ अध्यापिकाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने कहा कि प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती है। आवश्यक होता है उन प्रतिभाओं को आगे लाना। आज निश्चित रूप से विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया है।
साथ ही उन्होंने सभी कक्षा अध्यापक/ अध्यापिकाओं को उनके द्वारा लगातार किए गए इन प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा किया। इस दौरान प्रमुख रूप से दयानंद प्रसाद सैफ अली अंसारी गजेंद्र बहादुर यादव घनश्याम प्रसाद अनिल यादव मनोहर कुमार राजाराम यादव राजेश राय रियाज अहमद गौहर खान हम नसरीन हिना कैसर श्रीपति पिंकी सोनी राबिया सुल्तान खनिज गौसिया नफीसा खातून यासमीन लाइव ममता चौहान मुख्तार अहमद तमन्ना परवीन सफिया नाहिद फातिमा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
इमरान खान
0 Comments