Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय में पटेल जयंती पर,धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया। श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर बलिया के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीoकेo तिवारी द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती गीत तथा देश भक्ति गीतो को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी को शपथ ग्रहण कराई गई, इसके उपरांत रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की अलग-अलग दौड़े कराई गई।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजकुमार मल्ल, नजरे आलम, चित्रलेखा तिवारी, कुसुमलता यादव, हसीना खातून, अश्वनी सिंह, बृजेंद्र श्रीवास्तव, कामेश्वर प्रसाद इत्यादि की सहभागिता रही । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार एवं नीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम के सफलता के लिए आदित्य प्रताप सिंह 'सोनू' द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments