Ticker

6/recent/ticker-posts

30 नवम्बर तक जमा कर दें विनिमियन शुल्क



बलिया: प्रभारी अधिकारी खनिज एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश दिया है कि ज़िले के समस्त ईट भट्ठा स्वामी ईट भट्ठा सत्र 2023-24 का विनियमन शुल्क जमा कर दें। यह सत्र अक्टूबर से शुरू हो गया है, जिसके अन्तर्गत जनपदों में विभिन्न श्रेणी के साधारण ईट भट्ठे तथा जिग-जैग ईट भट्ठे संचालित हो रहे है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में विनियमन शुल्क में 20 प्रतिशत की बढोत्तरी की गयी है, जिसका ससमय भुगतान कर ही कच्ची ईट मिट्टी पथायी किया जाना है। सभी ईट भट्ठा स्वामी / संचालक अपने ईट भट्टे के संचालन से पूर्व सभी बकाया सहित वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 का विनियमन शुल्क (20 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ) 30 नवम्बर तक जमा कराएँ, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित ईट भट्ठा स्वामी / संचालक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments