Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर में बाइक चोर सक्रिय, तीन दिनों के अन्दर दो बाईक चोरी


नरायन पाण्डेय/इमरान खान

सिकन्दरपुर,बलिया। -सिकन्दरपुर नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर से चोरों का हौसला बढ़ गया है। वही बाइक चोरों की सक्रियता बढ़ जाने से वाहन स्वामीयो में भी अपनी अपनी वाहन चोरी का भय व्याप्त हैं की कही हौसला बुलन्द उचक्के उनके भी वाहन पर हाथ साफ न कर दें। सिकन्दरपुर में पुलिस का डर चारो के अंदर से निकल गया है। लोगो का कहना है की अभी तो ठंड की शुरुआत ही हुई है, जब पूरी तरह से कोहरा गिरने लगे गा तो क्या होगा। इसका स्पष्ट प्रमाण तीन दिनों के अन्दर दो अलग अलग स्थानों से बाईकों की चोरी है। पहली चोरी 20 अक्टूबर को नगर के दुर्गा मैदान से हुई थी जहां थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी हरिन्द्र वर्मा की खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ा दिया। उनके स्प्लेंडर बाइक का न.यू पी 60 जे 5922 है।जबकि दूसरी बाइक भाटी निवासी जितेन्द्र कुमार भारती की है जो चतुर सांठी गांव निवासी एक व्यक्ति के दरवाजे पर खड़ी थी जिसे चोरों ने उड़ा दिया। उनके बाइक का नम्बर यू पी 60 ए एन 2742 है। दोनों पीड़ितों ने चोरी के बारे में पुलिस को लिखित तहरीर दे दिया है।

जबकि कस्बे में भी इन दिनों साइकिल की भी चोरियां बढ गई है लोगों की माने तो  क्षेत्र में हीरोइन की बढ़ती बिक्री को भी जोड़कर देखा जा रहा है आए दिन हीरोइन पीने वाले साइकिल तुल्लू सहित छोटे छोटे समान आसानी से चोरी कर आने-पौने दाम पर बेचकर हीरोइन की खुराक ले रहे हैं।  इलाकाई पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मौन साधे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments