Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार डेढ़ माह बाद भी सिकन्दरपुर पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज


नारायन पाण्डेय

बलिया ।  सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बरहुंचा गांव में एक माह पहले हुई एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है जहां परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और मृतक की  बेटी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि  मेरे पापा चारा काटने गए थे कि गांव के डब्लू नाम का व्यक्ति उन्हें वहां से बुलाकर ले गया और बोला की दो ड्रम कच्ची शराब बनाना है कच्ची शराब  बनाकर पुनः आ जायेंगे। अगले दिन परिजनों ने पूछा की अब तक नही आए है तो डब्लू ने बोला की चिंता मत कीजिए वह जल्द ही आयेंगे। जब मेरा भाई सत्यम  दियारे में पापा को देखने के लिए गया तो देखा की मेरे पापा को मारकर जला दिया गया था और मेरे पापा की मौत हो गई थी।

 मेरे पापा के ऊपर गरम पानी और गर्म कच्ची दारू डालकर  जलाया गया था और पैर भी काला दिख रहा था  मौके पर सुखी चारा रखी गई थी मौके पर कुछ लोग मौजूद थे जो बोले की जहरीले जंतु के काटने से उनकी मौत हुई है पापा के शरीर के ऊपर जलाने का दाग था चेहरे के ऊपर बस दात दिख रहा था मेरे पापा  बनियान पहने थे वह भी फटा हुआ था पूरी शरीर जली हुई थी। 

मृतक की बेटी ने पुलिस अधीक्षक को मृतक का फोटो दिखाकर कहा कि गौर से देखिए इन तस्वीरों को मृतक व्यक्ति की शरीर को जहां पुलिस बता रही की जहरीले जंतु के काटने से मौत हुई है लेकिन मौके पर जो तस्वीर है मृतक का चेहरा पूरी तरह से जलकर काला दिखाई दे रहा है चेहरे पर बस सफेद दात दिख रहा था,मृतक की गंजी पूरी तरह से फटी हुई थी और गमछा दोनो पैर के बीच में था इससे अनदाजा लगाया जा सकता है की मृत्यु जहरीली जंतु के काटने से नही हुई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच  कर न्याय का भरोसा दिलाया है।

Post a Comment

0 Comments