Ticker

6/recent/ticker-posts

दहेज प्रथा में फरार अभियुक्त के घर कुड़की नोटिस चस्पा


शकील खान

बैरिया बलिया ।उप निरीक्षक राजीव कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी चांद दियार व मय हमराह के माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद बलिया के आदेश के अनुक्रम में- मु0न0-39/20 धारा 498A, भादवि व 3/4 डीपी एक्ट द्वारा जारी धारा 82, सीआरपीसी (उदघोषणा ) के अनुपालन में उप निरीक्षक राजीव कुमार पाण्डेय .का. धर्मेंद्र वर्मा तथा डुग्गी वादक के साथ वारंटी के घर व संभावित जगहों पर दबिश  दी गई ज्ञात हुआ कि वारंटी विगत कुछ बर्ष पूर्व रोजी रोटी हेतू बाहर चला गया है ‌ , आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि  कुछ बर्ष  से अपने घर पर नहीं आया यह रोजी - रोटी हेतु बाहर चला गया है , धारा 82 सीआरपीसी उद्घोषणा  विनय कुमार पुत्र राम प्रसाद मल्लाह निवासी शिवन राय टोला  थाना बैरिया जनपद बलिया के घर  के सामने तथा गांव के गली तिराहे चौराहे में सहज दृश्य स्थान पर धारा 82 सीआरपीसी की छाया प्रतियां चस्पा करके मुनादी करवाई गई व समाचार पत्रों में उपरोक्त के संबंध में अवगत कराते हुए कृत कार्यवाही प्रदर्शित की गई एवं मौके के गवाहों.1 . शशि कुमार रजक पुत्र ताराचंद्र रजक निवासी शिवन टोला मोबाइल संख्या 8795864926

2. रामकुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी शिवन टोला मोबाइल संख्या 8115197166

 थाना बैरिया जनपद बलिया के समक्ष वारंटी के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही माननीय न्यायालय के आदेश अनुपालन में  किया गया।

Post a Comment

0 Comments