सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के कठौड़ा गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण दो रिहायशी झोपड़िया सहित खाने पीने का सामान जलकर राख हो गई,ग्रामीणों के अथक प्रयास से पाया गया आग पर काबू।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कठौड़ा गांव निवासी विधि राजभर पुत्र स्व.राजवंशी राजभर, सुभाष राजभर पुत्र स्व.हरदेव राजभर, उदीचन्द राजभर पुत्र स्व. राजगिरी राजभर गांव में ही झोपड़ी में रहते है। शनिवार को अज्ञात कारणों से उनके झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग नें विकराल रूप पकड़ लिया।जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गया,ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
जब तक आग पर काबू पाया जा सका तबतक, दो झोपड़ीयों में रखा, दो कुंतल गेंहू, राशन का सामान, बेड, के साथ साथ जरूरी कागजात जलकर राख हो गया। संयोग ही रहा की उस समय झोपड़ी में कोई नहीं था।घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे विशाल राजभर ने क्षेत्रीय लेखपाल से दूरभाष पर बात कर घटना की जानकारी दी तथा पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
0 Comments