Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्राली बैग में मिला लावारिश लाश


शकील खान

बैरिया बलिया। 

स्थानीय तहसील अंतर्गत दया छपरा प्रसाद छपरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 31से दक्षिण दिशा में खेत में एक लाल रंग कि ट्राली बैग लावारिश फेका गया है। जिसमे डेड बॉडी होने कि आशंका का ग्रामीणों ने बैरिया पुलिस को सुचना दी । सुचना पर पहुंचे।क्षेत्राधिकारी बैरिया मुहम्मद उस्मान, एस 0 एच 0ओ 0 बैरिया धर्मबीर सिंह, एस आई अरबिंद त्रिपाठी, शिव कुमार के साथ ही अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर ट्राली बैग को खुलवाया। जिसमे कई टुकड़ों में सड़ी गली एक लाश पड़ी मिली। लाश से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि कोई भी पास खड़ा होना नही चाहता था। सड़ी गली लाश को कुछ लोग 15 या 16साल की युवती का लाश बता रहे थे तो कोई कुछ और। इस सम्बंध में एस एच ओ धर्मबीर सिंह ने बताया कि कुछ भी हो सकता है। कुछ कहा नहीं जा सकता।फोरेंशिक टीम बुलाई गई है। उनके आने के बाद ही कुछ निष्कर्ष निकल सकता है। पुलिस ने डेड बॉडी को सील कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दी।

इस घटना से कई प्रकार कि प्रश्न खड़े हो गए हैं। लोगो में तरह तरह की चर्चाएं हो रही । समाचार लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो सकी है।




Post a Comment

0 Comments