नवीन सिंह
पूर- पंदह ब्लाक अंतर्गत सभी गांवों में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करने के लिए रविवार को पंदह ब्लाक अंतर्गत एकइल, पकड़ी,पूर,पंदह,खेजुरी,खड़सरा आदि सभी गांव में गांव में साफ सफाई किया गया।
उसी क्रम में एकइल गांव के प्रधान प्रतिनिधि बृजेश सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गांव के लोग एवं सफाई कर्मियों की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वही इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में गांव के ही राज्य युवा कल्याण परिषद के सदस्य संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब हम सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। अगर हम चाहे वह नाली हो सड़क हो गली हो घर हो हम साफ सफाई रखते हैं तो संचारी रोगों से हम बच सकते हैं। पता हमें इस सफाई को सिर्फ कार्यक्रम के रूप में नहीं बल्कि प्रतिदिन इसको करें और रोगों से मुक्ति पाए और एक स्वस्थ गांव का विकास करने में सहयोग करें। वही इस स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संजना सिंह, बृजेश सिंह, अशोक श्रीवास्तव, जवाहर सिंह विद्यासागर वर्मा ,आदित्य सिंह राजू, रणजीत सिंह ,सुशील यादव , बबलू यादव,रामप्रवेश राम ,राम नारायण तिवारी सहित गांव के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।।
0 Comments