Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया की इस शिक्षिका को मिला एडुलीडर्स सम्मान 2023


नवीन सिंह

बलिया -जिले के शिक्षा क्षेत्र रसड़ा अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय गढ़िया की शिक्षिका अनुरानी सिंह को पिछले दिनों एडू लीडर्स अवॉर्ड से नवाजा गया। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में यह  सम्मान पाने वाली वह जिले की एक मात्र शिक्षिका हैं। उनकी इस उपलब्धि से शैक्षिक जगत गौरवान्वित है। 

 निपुण भारत मिशन के तहत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य सहित शैक्षिक नवाचार हेतु किए गए प्रयासों के लिए प्रत्येक जिले से एक शिक्षक को सम्मानित किया जाता है। जिसके लिए इस बार अनुरानी सिंह का चयन किया गया। जो उनके व्यक्तिगत प्रयासों से नामांकन में वृद्धि सहित शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार और खेल आधारित शिक्षण को समर्पित रहा। करीब डेढ़ दशक के शैक्षणिक जीवन का एक दशक इसी विद्यालय पर गुजारने वाली अनुरानी ने बताया कि ग्यारह वर्षों तक अकेले विद्यालय संचालन करने के बाद भी कभी कर्तव्यों के प्रति कभी हीलाहवाली नही की। जिसका नतीजा आज मिल रहा है। छात्र संख्या से लगायत शैक्षणिक गुणवत्ता तक में विद्यालय ने काफी प्रगति की है। बताया कि यह पुरस्कार आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। सरकार का पूरा ध्यान लर्निंग आउटकम सुनिश्चित करने की तरफ है। जिसे लक्ष्य मान कार्य करने का परिणाम यह अवार्ड है।

Post a Comment

0 Comments