बलिया डेस्क। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के लीलकर गांव निवासी बीएसएफ जवान "रामप्रवेश वर्मा" के गांव स्थित नारायणपुर मौज में उनकी पुस्तैनी जमीन है जिसपर विगत मंगलवार को तहसील प्रशासन द्वारा उक्त जमीन पर खड़ी 10 साल पुरानी दीवार पर बुलडोजर चलवा दिया गया।
दीवाल तोड़े जाने की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे बीएसएफ जवान के छोटे भाई "राम नरायन वर्मा" तथा उनके चहेरे भाई "चन्द्रमा वर्मा" द्वारा जब दीवाल तोड़ने की नोटिस मांगी गई तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को मारना पीटना शुरू कर दिया तथा वहां से भगा दिया।
पीड़ित पक्ष ने शुक्रवार को दिए गए अपने बयान में बताया है कि,मारपीट करने वालों में तहसील में कार्यरत कुछ लोग थे।
पीड़ित पक्ष ने बताया है कि 3 महीने पहले हम लोगों द्वारा अपने जमीन की सरकारी नापी कराके बढ़त में मिली हुई जमीन पर मेढ़बन्दी करा लिया था उसके बाद उसमे बाउंड्री भी दे दिया था।
परंतु मंगलवार को बिना किसी सूचना के नई दीवार के साथ 10 वर्ष पुरानी 110 फिट लम्बी व 10 फिट ऊंची दीवार तथा 10/12 फुट का एक कमरा,हैंडपंप तथा उसमें लगे सारे पेड़ पौधे भी तोड़ दिया गया।
पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री एवं शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
इस सम्बंध में SDM सिकन्दरपुर रवि कुमार पासवान से टेलीफोनिक वार्ता की गई तो उन्होंने मामला जानते ही फोन काट दिया।
0 Comments