Ticker

6/recent/ticker-posts

विवाहित नें पति और ननद के ऊपर अश्लील फोटो वायरल करने का लगाया आरोप,मुकदमा दर्ज


 बलिया डेस्क।  थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहित पीड़िता ने थानाध्यक्ष सिकंदरपुर को प्रार्थना पत्र देकर अपने पति और ननद के ऊपर अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया है। प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति और ननद के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया।  पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मेरी शादी नगपुरा पोस्ट टीकादेवरी थाना  चितबड़ागांव में हुआ है मेरे पति व ननद द्वारा मेरा अश्लील फोटो निकालकर वायरल किया जा रहा है एवं रिश्तेदारों के यहां घूम-घूम कर दिखाया जा रहा है डराया धमकाया जा रहा है व जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसके कारण मे मानसिक प्रताड़ना के साथ जी रही हूं मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष सिकंदरपुर ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

इस सम्बंध में विवाहिता के पति से हुई टेलीफोनिक वार्ता में बताया है कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत व बेबुनियाद हैं,मैनें अपनी बेगुनाही का सारा सबूत स्थानीय थाने व SP महोदय को दे दिया है,मैं प्रशासन के हर बुलावे पर हाजिर होता हूँ मगर मेरी पत्नी खुद नहीं आती, मुझे पुलिस व संविधान पर पूरा भरोसा है।

Post a Comment

0 Comments