रिपोर्ट-नरायन पाण्डेय
सिकन्दरपुर, बलिया।SDO सिकन्दरपुर अजय सरोज के निर्देशन में JE सिकन्दरपुर जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा मंगलवार की शाम को नगर स्थित जाल्पा चौक के पास सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान आसपास के दुकानदारों व घरों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने 15 अवैध तथा 07 बकायदारों समेत कुल 22 कनेक्शन कांटे, तथा 40 हजार राजस्व वशूली की गई।
वहीं JE जितेन्द्र कुमार द्वारा बकायदारों से बकाया विद्युत बिल जमा करने को कहा गया और अवैध रूप से विद्युत चला रहे लोगों से तत्काल कनेक्शन लेने के लिए कहा गया, अन्यथा मुकदमे की केकार्यवाही करने की बात कही गई।इस अवसर पर TG2 कमलेश यादव,लाइनमैन राजेश कुमार समेत अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
0 Comments