Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री शिक्षकों को देंगे ये सौगात


शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितम्बर को शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत करने के साथ ही दो लाख से अधिक टैबलेट भी बांटेंगे। साथ ही स्मार्ट क्लास और ब्लॉक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) पर इंफॉर्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) लैब की स्थापना भी करेंगे।

मुख्यमंत्री जी शिक्षकों को 2,09,863 टैबलेट भी बांटेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिले के चयनित अपर प्राइमरी व कम्पोजिट समेत कस्तूरबा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू होने हैं। हर विकास खंड में आईसीटी लैब की स्थापना भी की जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधन मुहैया कराए जाने हेतु पूर्व में निर्देशित किया था।

Post a Comment

0 Comments