Ticker

6/recent/ticker-posts

चक मोबारक दादापीर का सालाना उर्स आज

 


(दिलशाद खान)
सिकन्दरपुर, बलिया। नगर के मोहल्ला मिल्की स्थित हजरत चक मोबारक दादापीर का सालाना उर्सेपाक आज दिनांक 27सितंबर दिन बुधवार को मनाया जा रहा है।
इस सम्बंध में आयोजन कमेटी नें बताया है कि हजरत चक मोबारक दादापीर के सालाना उर्स के मौके पर नगर व क्षेत्र के अकीदतमंद आज उनके मजार पाक पर हाजिरी देंगे,तथा अपनीं मन्नते मांगेंगे।
आयोजन कमेटी नें बताया है कि बाद नमाज ईशा उनके मजार पर मिलाद शरीफ होगी ततपश्चात कुल शरीफ व चादरपोशी की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments