Ticker

6/recent/ticker-posts

राजेन्द्र यादव को जनपद बलिया का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर


   बलिया डेस्क:-   
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा बलिया जनपद के सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के सिसोटार निवासी राजेन्द्र यादव  को जनपद बलिया का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई, मंगलवार को स्थानीय बस स्टेशन स्थित खान कटरा पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  जनपद के हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नीतियों को घर-घर पहुंचना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी 

कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करेंगे तथा पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे, पार्टी द्वारा जो दिशा निर्देश मिलेगा उसको निर्वहन करूंगा  कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने का काम करूंगा,उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को चलाने के लिए कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़ती है कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी होते हैं और हमारी पहली प्राथमिकता होगी गांव-गांव में पहुंचकर अपने सोए हुए कार्यकर्ताओं को जगाने का काम करना। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष के निर्देशन में कार्य करने का अच्छा मौका मिला है और अपने पहले का अनुभव भी शेयर करेंगे कार्यकर्ताओं के बीच में जाकर के लोकसभा चुनाव से पहले मेरी प्राथमिकता होगी हर बुथ को मजबूत करना तहसील और थाना पर व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम करूंगा।ईमानदारी के साथ जनता की लड़ाई भी लडूंगा। 

इस अवसर पर दिनेश यादव,सरतेज यादव, दिलीप, अरशद देवेंद्र, संतोष,गुलाम रसूल, वेद प्रकाश गुप्त,कृष्ण प्रजापति,सुरेंद्र शर्मा,रामेश्वर वर्मा,मुनी लाल यादव,शाहिद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित है।












Post a Comment

0 Comments