सिकन्दरपुर, बलिया।(सार्थक राय).
हापुड़ घटना के विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गुरुवार की दोपहर बाद तहसील बार एसोसिएशन सिकन्दरपुर के अध्यक्ष अवनी कुमार पांडे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सिकन्दरपुर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया तथा जमकर नारे लगाए,तत्पश्चात प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर अपने दल बल के साथ वहां पर मौजूद थाना अध्यक्ष सिकन्दरपुर दिनेश पाठक ने पुतला दहन रोकने का भरपूर प्रयास किया, तथा डंडे से पीटकर आग को बुझाया।
आपको बता दे कि विगत दिनों हापुड़ में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं पर बल प्रयोग करके लाठी डंडे से पीटे जाने के विरोध में प्रदेश के समस्त अधिवक्ता शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी क्रम में अपनीं मांगों को लेकर गुरुवार को अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करके प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
0 Comments