Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील समाधान दिवस पर आए कुल 45 मामलों में से मौके पर मात्र दो का निस्तारण


बलिया।(✍️इमरान खान).

शनिवार की दोपहर को अपर जिलाधिकारी बलिया देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सिकन्दरपुर तहसील के सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र भर से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को अपर जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सुना।

इस दौरान राजस्व से15, पुलिस विभाग से 7, विकास से 9, पूर्ति विभाग से 3, चकबंदी से 5' विद्युत विभाग से 01 तथा अन्य विभागों से पांच को लेकर
कुल 45 मामले आए जिनमें से मौके पर 02 मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया।
अन्य मामलों के लिए अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया। 

इस दौरान अपरजिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे मामले स्थानीय स्तर पर हल किया जाए ताकि लोग अनावश्यक भाग दौड़ से बच सके। 
इस दौरान तहसील व ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments